हिम न्यूज़, करसोग :‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’ के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय करसोग में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर श्री पंकज गुप्ता, जय कुमार शर्मा ,ललित ठाकुर हुकम जरलिया ,राजेश ठाकुर इ एल सी महाविद्यालय सोनिया चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने परिजनों को जागरूक करने का संदेश दिया । SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में एक अप्रैल 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरा चूके विद्यार्थियों को मत बनाने के लिए कहा गया।जिसके लिए महाविद्यालय में जागरूकता बुथ लगाया गया।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता
‘‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को उसके महत्व के बारे में जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रचार्य जे एस पटियाल एवं समस्त स्टाफ ने सहयोग दिया। SVEEP के सदस्य श्री राजेश के द्वारा सभी विद्यार्थियों तथा स्टॉफ को लोकतंत्र की मजबूती के लिए शपथ दिलाई गई।SVEEP कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्रचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता
‘‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी मच भागीदारी ”
SVEEP कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री पंकज गुप्ता के द्वारा मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी” और मतदाताओं जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बी एल ओ कुसुम, आशा ठाकुर, केशव राम कमल दत मौजूद रहे।