हिम न्यूज़,कुल्लू– कुल्लू जिला की उपायुक्त तोरुल एस रवीश की ३,४ सितम्बर को इन्नर अखाड़ा बाज़ार में अलग-अलग भूकंप की घटनाओं में कुल 8 लोग मलबे में दबने के कारण मृत्यु को प्राप्त हो गए
३ सितम्बर के समय 2 लापता लोगों के दोनों शव निकाल लिए गए .जिसमें एनडीआरफ के सदस्य सुखराम का शव आज निकाल दिया गया। 4 सितंबर को भूकंप की चपेट में आए में दबे बकार अहमद मीर पुत्र अब्दुल रशीद मीर निवासी कुपवाड़ा कश्मीर
हुसैन लोन पुत्र सुल्तान लोन निवासी कश्मीर, ताहिर दीन अहमद शेख, पुत्र बशीर अहमद शेख निवासी कश्मीर के शव निकले गए हैं। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है।