हिम न्यूज़ बैजनाथ। विधायक किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीड़ में सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की । विधायक ने कहा कि बैजनाथ हलके में लोगों के लिये आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में जनाकांक्षाओं और क्षेत्र की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके के समग्र और संतुलित विकास से प्रदेश में मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाने का प्रयास जारी है।
किशोरी लाल ने कहा कि बड़ा भंगाल पंचायत को भी सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल पंचायत ही उनके विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र पंचायत है जो अब तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अति दुर्गम पंचायत तक सड़क सुविधा का आश्वासन दिया है और इसके लिए बजट का भी प्रावधान करवा दिया गया है। ताकि बड़ा भंगाल के लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश अधिकारियों को जारी किये गए हैं। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को जन जन तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करने के वे स्वयं हर पंचायत का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और लोगों द्वारा जो भी मांगे रखी जा रही हैं इन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास की जा रहा है। इस अवसर पर विधायक ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया और अधिकारियों को जनहित की मामलों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, उप प्रधान बीड कपिल शर्मा, उप प्रधान बड़ा भंगाल संजय कुमार , यूवा अध्यक्ष अतुल चौधरी, अजय गौड़, विक्रम चौधरी, हरबंश लाल कपूर, चमारु राम बंगालिया, आलोक कुमार, संतोष ठाकुर, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी ब स्थानीय लोग उपस्थित रहे।