अंध भक्ति को नहीं दिख रही प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था : सुखराम

हिम न्यूज़ शिमला : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की कांग्रेस नेताओ, सरकार के अंध भक्तों को हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था नहीं दिख रही है। चंबा हत्या कांड के जिस सरकार का श्री गणेश हुआ था , उस सरकार का बिलासपुर गोली कांड के साथ गिरना तय है, बिलासपुर गोलीकांड के मास्टरमाइंड पुरंजन की पुलिस तलाश कर रही है। 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिन दिहाड़े एक युवक पर गोलियां चलाई गई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुलिस जांच के अनुसार पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बड़ा बेटा पुरंजन ठाकुर निकला। पर अभी तक ना तो पूर्व विधान बंबर पर ना अभी तक एक्शन हुआ और ना ही उनका बेटा मिल पाया, यह साफ दिखता है कि कहीं ना कहीं इस पूरे केस में सरकार का संरक्षण है मुजरिमों को प्राप्त हो रहा है। 

उन्होंने कहा की शिमला के चौपाल के बाद अब मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की चार छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में छात्रा की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मामले के बाद से सिरमौर पुलिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है अब चोरी के एक मामले में पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं चोरी की यह घटना पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत करीब 9 महीने पहले बनकलां पंचायत के शंभूवाला गांव में सामने आई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। यह सभी वारदाते साफ दिखता है की हिमाचल की कानून व्यवस्था हवा हवाई हो गई है और सरकार चिंता मुख्य प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र में वोट मांग रही है।

उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार में कोई नियम नहीं, कोई आधार नहीं, कोई जन सेवा की भावना, कोई विकास की नीति नहीं है। इस सरकार में केवल मौज मस्ती का आलम है।