श्रमिकों के हितों की सुरक्षा हेतु बिलासपुर में ई-श्रम पंजीकरण शिविर आयोजित

हिम न्यूज़ बिलासपुर। जिला प्रशासन बिलासपुर की पहल पर श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आज विशेष ई-श्रम पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। उपायुक्त राहुल कुमार के दिशा-निर्देशों और अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर के मार्गदर्शन में यूको आरसेटी बिलासपुर, डीबीएल-मंडी मानवा तथा एएफकॉनस-जगतखाना में शिविर आयोजित किए गए, जिनमें बैंकों के अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि श्रमिकों का ई-श्रम पंजीकरण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा कवच से जोड़ने की एक अहम प्रक्रिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविरों में 26 श्रमिकों का ई-श्रम पंजीकरण हुआ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 36 श्रमिक शामिल किए गए, जिससे 72 लाख रूपए की बीमा राशि सुनिश्चित हुई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 27 श्रमिकों को 54 लाख रूपए का बीमा कवर मिला, वहीं अटल पेंशन योजना के तहत 2 श्रमिक पंजीकृत हुए। भारतीय स्टेट बैंक ने भी 2 श्रमिकों का दुर्घटना बीमा किया।

रेलवे परियोजनाओं में कार्यरत लगभग सभी श्रमिकों का ई-श्रम पंजीकरण पूरा हो चुका है। प्रशासन अब अन्य क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। अभियान के तहत गिग वर्करों, डिलीवरी बॉय, राइड शेयरिंग, लॉजिस्टिक, ई-मार्केट, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी और मीडिया सेवाओं से जुड़े श्रमिकों को भी ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ गिग वर्करों को भी मिलेगा, जिसके लिए सक्रिय ई-श्रम कार्ड आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।