Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

राष्ट्रपति के दौरे के चलते जिला प्रशासन ने लिया फैसला,11 जून को पैराग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने जैसी गतिविधियों पर रहेगी रोक

हिम न्यूज़,  कुल्लू, 10 जून। राष्ट्रपति के 11 जून के कुल्लू जिला के प्रस्तावित दौरे के चलते जिला में पैराग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने सहित गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने (हॉट एयर बैलून) जैसी गतिविधियों पर रोक रहेगी।
इस संबंध में भुंतर एयरपोर्ट निदेशक की ओर से भी जिला प्रशासन से अपील की गई है कि इस तरह की गतिविधियों को राष्ट्रपति के दौरे के दिन बंद की जाए ताकि एयर ट्रेफिक में कोई बाधा उत्पन्न न हो और राष्ट्रपति सहित अन्य विशिष्ट जनों की हवाई यात्रा सुरक्षित हो सके।
इस संबंध में जिला दंडाधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार जिला में रह रहा कोई भी व्यक्ति हवाई गतिविधियों जैसे पैराग्लाइडिंग, ड्रोन उड़ाने, हॉट एयर बैलून सहित हेलीकॉप्टर उड़ाने जैसी गतिविधियां नहीं कर सकता।
यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।