राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

नाहन में नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन

हिम न्यूज़, नाहन –प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज नाहन के चौगान मैदान में पुलिस विभाग की ओर से नशा मुक्त सिरमौर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल ने भाग लिया।

जागरूकता कार्यक्रम में नाहन शहर के स्कूली बच्चों ने भाग लेते हुए लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए चौगान मैदान से नाहन शहर के विभिन्न हिस्सो तक रैली निकाली।

रैली के उपरांत पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है। बच्चों को नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगति व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें।

उन्होंने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले अपराधों के संबंध में भी अवगत कराया और नशा मुक्त समाज के लिए संकल्पित भी किया।

 

Leave a Comment