हिम न्यूज़ सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में भारी वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित क्षेत्रों को सहायता पहुंचाने के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
डाॅ. शांडिल ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डांगरी में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी देवरा में 3.47 करोड़ रुपये की से निर्मित किए जा रहे भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन निर्माण एवं यहां स्थापित किए जाने वाले उपकरणों के सम्बन्ध में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण प्रदेश के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में हुए नुकसान की जगह को चिन्हित करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान से प्रभावित क्षेत्र तक यथा सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक द्वारा प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर प्रदेश सरकार द्वारा उन स्थानों पर यथा सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। डाॅ. शांडिल ने तदोपरांत ग्राम पंचायत डांगरी के गांव बेरटी में भारी वर्षा सेे हुए नुकसान का जायज़ा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की।
उन्होंने महिला मण्डल बेरटी के भवन में सुरक्षा डंगा लगाने के लिए 02 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, विजय ठाकुर, ग्राम पंचायत डांगरी की प्रधान निशा ठाकुर, उप प्रधान मदन ठाकुर, महेन्द्र शर्मा, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, उप निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. जगदीश चंद नेगी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी देवरा के प्रधानाचार्य शिव प्रभाकर, एस.एम.सी प्रधान सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।