हिम न्यूज़, शिमला- प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन के संबंध में जारी आदेशों में आंशिक संशोधन किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में 15 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के स्थान पर अब विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला ऊना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ऊना के स्थान पर अब गांव थानाकलां में किया जाएगा।