नवोदय की नौंवीं कक्षा के प्रवेश पत्र करें डॉउनलोड

हिम न्यूज़ हमीरपुर । जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के सत्र 2023-24 में नौंवीं कक्षा के रिक्त स्थानों को भरने के लिए लेटरल एंट्री चयन प्रवेश परीक्षा शनिवार 11 फरवरी को सुबह 10 बजे विद्यालय परिसर में होगी।

 

विद्यालय की प्राचार्य निशि गोयल ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इन्हें वेबसाइट से डॉउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस को विद्यालय के कार्यालय में दोपहर डेढ़ बजे से पहले संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 88052-09865 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।