21 से काम पर डॉक्टरों की वापसी, ड्यूटी के बाद करेंगे प्रदर्शन

हिम न्यूज़, शिमला: हिमाचल में डॉक्टरों ने हड़ताल  वापिस लेने का फैसला लिया है. 21 अगस्त  से सभी डॉक्टर  ड्यूटी पर लौटेंगे , ड्यूटी के बाद करेंगे प्रदर्शन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से सुरक्षा को लेकर आश्वासन मिलने के बाद डॉक्टरों ने यह  फैंसला लिया है.