हिम न्यूज़,शिमला- “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा दिनांक 03 फरवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया | दिनांक 03 फरवरी 2025 को श्री श्री नाग युवक मण्डल सुचैहण द्वारा गावँ रोपा विकासखंड बंजार में लडकियों का वालीबॉल, रस्सा -कस्सी, घड़ा फोड़, कुर्सरिस विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” शपथ का आयोजन करवाया गया ।
दिनांक 04 फरवरी 2025 को कलश युवक मण्डल सोखनी द्वारा गावँ बडाग्रां विकासखण्ड नगर लड़कियों का क्रिकेट, रस्सा – कस्सी, घड़ा फोड़, कुर्सरिस प्रतियोगिताएँ और शपथ करवाई गई। दिनांक 06 फरवरी 2025 को युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा लडकियों का बैडमिंटन मैच करवाया गया। दिनांक 07 फरवरी 2025 को लडकियों के लिए वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रेस व वुशू खेलों का आयोजन ढालपुर के खेल मैदान कुल्लू में करवाया गया। इसके साथ दिनांक 08 फरवरी 2025 को विकासखण्ड निरमंड के गावं जाओं में लड़कियों का कबड्डी मैच आयोजित करवाया जाएगा। ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रतिभागियो को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व रिफ्रेशमेंट भी युवा सेवा एवं खेल विभाग के द्वारा की गई।