हिम न्यूज़, ऊना: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय संचालन एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सशक्त महिला योजना व महिला शक्ति केंद्र योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत ऊना जिला प्रदेश में प्रथम स्थान और देश में द्वितीय स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला में मार्च 2022 तक 18, 231 लाभर्थियों को 8 करोड़ 16 लाख 92 हज़ार की राशि डीबीटी मोड के माध्यम से उनके खाते में जमा करवाई गई है।
इस योजना के तहत अंब में 3645 लाभार्थियों को 1 करोड़ 65 लाख 92 हज़ार, धुंधला में 2733 लाभार्थियों को 1 करोड़ 22 लाख 67 हजार, गगरेट में 3101 लाभार्थियों को 1 करोड़ 38 लाख 39 हज़ार, हरोली में 3776 लाभार्थियों को 1 करोड़ 67 लाख 30 हजार व ऊना में 4876 लाभार्थियों को 2 करोड़ 22 लाख 64 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की गई है।
एडीसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह महिला सशक्तिकरण के प्रति स्लम ऐरिया के प्रवासी तथा अन्य लोगों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित कर सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करें ताकि वे सरकारी योजनओं का लाभ उठा सकें। इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभाग को पंचायत प्रधानों व पुलिस विभाग के सहयोग से महिलाओं के लिए कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि महिलाओं को दहेज प्रथा, अनैतिक व्यापार व चाईल्ड मैरिज बारे जागरूक बनाया जा सके।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू, डीपीओ सतनाम सिंह, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, जिला न्यायवादी एसएस कौंडल, उप निरीक्षक दीपक जोशी, एडवोकेट सुरेश ऐरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।