अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में हुई नियमित टीकाकरण की जिला टास्क फोर्स की बैठक 

सोमवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में  नियमित टीकाकरण की जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि अप्रैल माह से जनवरी 2025 के बीच कुल 3962 संस्थानिक  प्रसव, तथा  94 प्रसव  घर पर  कराए गए। 4056 नवजात ने जन्म लिया ।  जन्म के समय 3975 नवजात को विटामिन के इंजेक्शन दिए गए। 3980 नवजात को हेपेटाइटिस बी के टीके  के दिए गए। 4085 नवजात को जन्म के अवसर पर ओपीवी वैक्सीन दी गई।4085 को बीसीजी के टीके  दिए गए। 4791 बच्चों का संपूर्ण इम्यूनाइजेशन किया गया।

बैठक में जानकारी दी गई कि स्कूल स्वास्थ्य एवं वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत 287 स्कूलों को कवर किया  गया  है जिनमे  539 अध्यापकों का प्रशिक्षण पूरा किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 1143  सत्र पूर्ण किए गए जिसके अंतर्गत 4359 छात्रों को कवर किया गया। 99 छात्रों को पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर मित्र स्वास्थ्य क्लिनिक अथवा नई दिशा केंद्र के रूप में   स्वास्थ्य संस्थानों को रखा गया है उनमें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली, बंजार, आनी एवं निरमंड, हैं तथा   वर्तमान में जिला में  चार किशोर स्वास्थ्य काउंसलर तैनात किए गए हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि अगर थोड़े से बेहतर प्रयास किए जाएं तो इस कार्य को और भी अच्छे तरीके से किया जा सकता है उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर विभाग गाड़ियों इत्यादि का प्रबंध कर बच्चों को एक ही स्कूल में एकत्र करें तथा दूर दराज क्षेत्र में बच्चों को इस प्रकार से दवा तथा वैक्सीनेशन देने की व्यवस्था करने के प्रयास करें।