हिम न्यूज़ किन्नौर। जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को दक्षता के साथ आयोजित करें ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को यातायात नियमों व वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की आगामी बैठक 30 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी जिसमें सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित की गई सभी गतिविधियों पर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जिला रोल आउट प्रबंधक एनआईसी किन्नौर अश्वनी नेगी द्वारा जिला के सभी नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी तथा उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल सिंह नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सेन व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।