जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी

हिम न्यूज़,कुल्लू-उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला रेडक्रॉस कुल्लू द्वारा संचालित आदर्श जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से दिनांक 10 अक्टूबर 2023 तथा 11 अक्टूबर 2023 को आनी विकास खंड में आनी तथा चवाई की ग्राम पंचायत तालूना, नमहोंग तथा जावन, दियोथी, चवाई, शिली तथा बखनाउ में दिव्यांगता पुनर्वास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 166 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ जिनमें से 10 दिव्यांगजन तथा 65 सामान्य व्यक्ति थे । इन शिविरों में 73 ऐसे दिव्यांगजन पाए गए जिनका विकलांगता का आंकलन मेडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका था तथा उनकी दिव्यांगता को दृष्टिगत उन पुनर्वास आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए 63 व्यक्तियों को सहायक उपकरण जैसे कान की सुनने मशीनें, व्हील चेयर, बैसाखियाँ, छड़ियाँ इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर केस तैयार किये गए।

 

उन्होने बताया कि उपरोक्त शिविरों में 38 नए दिव्यांगजनों की पहचान की गई तथा उन्हें जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करवाने की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अगले माह के पहले शनिवार को मेडिकल बोर्ड के समुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त 0 से 6 वर्ष तक आयु के 3 बच्चे जिनके विकास में देरी पाई गई को चिन्हित किया गया तथा उन्हें प्रारंभिक हस्तक्षेप यूनिट में रेफर किया गया।

उपरोक्त शिविरों में 47 व्यक्तियों जिन्हें सुनने में समस्या आ रही थी, ऑडियोमिट्री उनकी सुनने की क्षमता का आंकलन किया गया जिनमें से 30 व्यक्तियों को अगले माह के पहले शनिवार मेडिकल बोर्ड के समुख प्रस्तुत होने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त 11 दिव्यांगों को सह उपकरणों जैसे सुनने की मशीनें, व्हील चेयर, बैसाखियाँ, छड़ियाँ निशुल्क उपलब्ध करवाए गए।उपरोक्त शिविरों में उपस्थित लोगों को विकलांगता की शीघ्र पहचान करने, विकलांगता की रोकथाम बारे तथा सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के अलावा संबंधित पंचायत के स्थानीय निवासी, सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, सदस्यों, आशा वर्करों व आंगनबाड़ी वर्करों ने भी भाग लिया।