हिम न्यूज़,कुल्लू –सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी कुल्लू ने जानकारी दी कि 2 मई 2023 को, यदि पंचायती राज संस्थानों से संबंधित रिक्त पदों को भरने हेतु निर्वाचन होता है। उन क्षेत्रों में चुनाव की स्थिति में उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कारपोरेशन, शिक्षा, संस्थान इत्यादि बंद रहेंगे।दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए यह सवैतनिक अवकाश रहेगा। जो कर्मचारी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं उनके लिए मतदान के अधिकार हेतु विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें संबंधित पीठासीन अधिकारी से मतदान किए जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।