हिम न्यूज़ , किन्नौर – यह जानकारी आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने कहा कि इस दौरान 6 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिनमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 30 सितंबर को आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में छायाचित्र/फोटोग्राफी प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद व सम्मेलन तथा जिला स्तरीय सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रतियोगिता, शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने किया
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।