Breaking
शिमला ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बनाई कार्यकारिणी, जुझारू युवाओं को मौका         भाजपा ने प्रदेश भर में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा : बिंदल         पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने की स्वीकृति         विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में शामिल हुए मुख्यमंत्री         मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारम्भ किया         राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दिया         रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ         अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्री         कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल         कांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानिया         सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री         ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी         ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहान         स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना         केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा         बलाना-गोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे 6 लाख 25 हज़ार         जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित         जल्दी पूरी होंगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं-डॉ बलवीर  सिंह ठाकुर         पहली बार होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा         धर्मपुर में विभिन्न विभागों की आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल:चंद्रशेखर

14 से 16 जून तक आयोजित होगा जिला स्तरीय पराशर मेला

हिम न्यूज़ मंडी- जिला स्तरीय पराशर मेला 14 से 16 जून तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम मंडी सदर रितिका जिंदल ने शनिवार को इस संबंध में डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।

उन्होंने बताया कि मेले में पराशर के समीपवर्ती पंचायतों के महिला मंडलों, स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।

एसडीएम ने सभी विभागों को मेले के सफल आयोजन के लिए पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिए । लोक निर्माण विभाग को पराशर तक की सड़क को ठीक करने तथा पराशर, कमांद और कटौला स्थित विश्राम गृहों को संबंधित विभागों द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा।

उन्होंने जल शक्ति, विद्युत, ग्रामीण विकास तथा पुलिस विभागों को भी मेले के दौरान बेहतर पेयजल, विद्युत, सफाई व कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान एक एम्बूलैंस मेला स्थल पर रखने के निर्देश भी दिए।

रितिका जिंदल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला भाषा अधिकारी तथा बाल विकास विभाग को इस संबंध में उपयुक्त कदम उठाने को कहा ।

एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियां भी लगाई जायेगी । बैठक में तहसीलदार सदर गणेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी प्रियंका सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।