हिम न्यूज,करसोग। राजकीय महाविद्यालय करसोग में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नशा मुक्ति के संबंध में कार्यकम का आयोजन किया गया। सिविल जज कम सब-ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट करसोग राहुल वर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथी शिरकत की।
मुख्यतिथ ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की सभी नागरिकों को संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वेहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है। परंतु नशा युवाओं को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशा छात्रों के भविष्य को अंधकारमय गर्त में धकेल देता है इसलिए युवाओं को नशे जैसी बुरी प्रवृतियों से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नशा समाज में अपराधों को बढ़ावा देता है। वर्तमान समय में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करवाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा की छात्रों को सोशल साइटस के अत्यधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स का गलत इस्तमाल उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल सकता है इसलिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा की कानून कॉमन सेंस का विषय है। कानून समाज के अंदर रहते हुए समाज के कल्याण के लिए बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को दृढ़ निश्चय के साथ यह संकल्प लेना चाहिए की ना तो मैं खुद नशा करूंगा और ना ही दूसरों को नशा करने दूंगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने घर,समाज,स्कूल और कॉलेज में अन्य लोगों को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाएं और नशे के खात्मे के लिए आवाज उठायें ।
मुख्यतिथि ने कहा कि कॉलेज के छात्र वाहनों को चलाते समय यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैध लाइसेंस होने पर ही वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए व दोपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेंट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी छात्र व नागरिक यातायात नियमों का पालन करे ताकि करसोग में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
इस दौरान नागरिक चिकित्सालय करसोग से मेडिकल ऑफिसर आबरू गुप्ता ने ड्रग एब्यूज के विषय में छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, मानसिक तनाव, व परीक्षा में असफलता कुछ ऐसे कारण है जिससे छात्र तनाव का शिकार होकर नशा करना शुरू कर देते है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और नशे जैसी बुराई से स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी बचाना चाहिए।
कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी करसोग, भोपाल शर्मा ने छात्रों को नशे से बचाव के साथ, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यकम में राजकीय महाविद्यालय करसोग के छात्रों द्वारा स्लोगन राइटिंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्यतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय करसोग के प्रोफेसर पंकज गुप्ता सहित अन्य प्राध्यापक गंण भी उपस्थित थे।