स्कूल सुरक्षा आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित

हिम न्यूज़, क़ुल्लु । आज टीम 14 बीएन एनडीआरएफ ने जीएसएस बॉयज स्कूल कुल्लू में स्कूल सुरक्षा आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा तकनीक सिखाई गईं। इसके साथ ही आपदा का परिचय एवं उसके प्रकार एवं प्रभाव, एनडीआरएफ की भूमिका और जिम्मेदारियां, बारे जानकारी दी गई।

प्राथमिक चिकित्सा सुरक्षा पर क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया तथा रक्तस्राव नियंत्रण तकनीक, वयस्क और शिशु को सीपीआर देने, आपदा में प्रभावित लोगों उठाने और हिलाने के तरीके भी बताए गए। आपदा में इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर को तैयार करना, आगजनी की स्थिति से निपटने की तकनीक पर भी प्रकाश डाला गया।