डायरिया नियंत्रण अभियान: घर-घर तक पहुंचेगी ओआरएस व जिंक की गोलियां

हिम न्यूज़ धर्मशाला। कांगड़ा जिला में 31 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा इसमें जिला कांगड़ा के लगभग तीन लाख घरों में 5 वर्ष  की आयु तक के  लगभग 90 हजार  बच्चों  तक आशा वर्कर  2 पैकेट ओआरएस व जिंक की 14 गोलियां घर पहुंचाएगी । यह जानकारी सीएमओ डा राजेश गुलेरी ने सोमवार को जोनल अस्पताल में डायरिया नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत डायरिया जैसे रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान के दौरान हाथों को स्वच्छ रखने तथा हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। तथा डायरिया से पीड़ित  बच्चों को अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। डॉ गुलेरी ने कहा कि डायरिया से जुड़ी जानकारी व जागरूकता शिशु मृत्यु दर को कम करने  महत्वपूर्ण साबित हो सकती है ।

इस दौरान  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद,एमएस जोनल अस्पताल डॉ  सुनील भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना एवम डा तरुण सूद,  स्वास्थ्य शिक्षिका अर्चना गुरंग , महिला स्वास्थ्य  सुपरवाइजर अंजना  शर्मा, बीसीसी समन्वयक राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे ।