श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को पठानकोट तक मिलेगी निशुल्क बस सुविधा

हिम न्यूज़ चंबा। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास, जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को पठानकोट तक तत्काल प्रभाव से निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ में उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए के अंतर्गत भरमौर-चंबा के बीच हल्के वाहनों के परिचालन वाले हिस्सों में टैक्सियों इत्यादि के माध्यम से भी निशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

जगत सिंह नेगी ने चंबा से भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को युद्ध स्तर पर बहाल करने के लिए अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग को विभिन्न स्थानों पर आवश्यक मशीनरी और सहायक उपकरण की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए के अंतर्गत बकाणी पुल से उप मंडल भरमौर की ओर पैदल चलते हुए राख- बग्गा इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सड़क तथा लोगों की निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान वापस आने वाले श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए उनसे फीडबैक ली तथा प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

राजस्व मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि घायल श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंबा पहुंचाया जा रहा है। जगत सिंह नेगी ने इससे पहले राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की -चंबा- भरमौर 154 ए के अंतर्गत कटोरी बंगला से लेकर राख- बग्गा इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत उदयपुर के गाँव उदयपुर में लोगों के निजी घरों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक- प्राथमिक पाठशाला में अत्यधिक बारिश के चलते आए गाद-मलवे को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। साथ में उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पंचायत में पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल हिमाचल पथ परिवहन निगम सुरजीत भरमौरी, मुख्य वन अरण्यपाल राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, उप मंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) चंबा प्रियांशु खाती, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरी क्षेत्र विकास सूद, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, उच्च मार्ग एमपी धीमान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।