कुफ़री में आज केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला द्वारा किया गया “विकसित भारत संकल्प अभियान-2025” कार्यक्रम का आयोजन

हिम न्यूज़ शिमला। “विकसित भारत संकल्प अभियान-2025” कार्यक्रम जो कि 29 मई से 12 जून2025 तक चलाया गया इस कार्यक्रम का समापन एक किसान गोष्ठी और किसान मेले के रूप में 250 से अधिक किसान भाई बहनों की उपस्थिति में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थानशिमला के कुफ़री में आज `मुख्य अतिथि श्रीपाल रासू सचिव कृषि मंत्रालय हिमाचल प्रदेश व डॉ. ब्रजेश सिंह निदेशक केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला की अध्यक्षता में तथा डॉ आलोक कुमार जो इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारीडॉ अश्वनी कुमारवैज्ञानिक कुफ़री-फागु फार्म इत्यादि की उपस्थिति में किया गया।

अपने उद्बोधन भाषण में श्रीपाल रासू ने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी किसान भाइयों व वैज्ञानिकों को बधाई दी। जिसमें नोडल अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पूरे देश में किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न नवीन तकनीकों को किसानों के खेतों में ले जाकर उनका कृषि कार्यों मे अधिकतम उपयोग कर व किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान देकर देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखने की संकल्पना जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और वर्तमान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा ली गई है।

 इसके तहत देश के सभी राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में स्थित केंद्र एवं राज्य के कृषि विभागों ने इस कार्यक्रम के तहत जिसमें केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान एवं शिमला स्थित आईसीएआर के अन्य तीन संस्थानों के स्थानीय केंद्रों में जिनमें भारतीय गेंहू एवं जौ अनुसंधान संस्थानभारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान तथा राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के वैज्ञानिकों ने नौ टीमें बना कर 197 पंचायत जिसमें 638 ग्रामों में जा कर 20867 किसान भाइयों एवं बहनों से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल उसका निवारण किया। इस पूरे अभियान के दौरान प्रदेश के 2 लाख से अधिक किसानों ने इसका लाभ उठाया। 

ग्रामीणों द्वारा बताई गई मुख्य समस्याओं जैसे, उचित सिंचाई सुविधाओं का अभाव, जंगली जानवरों का फसलों को नुकसान पहुंचानारोपण सामग्री का अभावयुवाओं के पलायन से श्रमिकों की कमीकीटों (चींटियाँएफ़िडस, माइट्स) की उपस्थिति से फसल की पैदावार का कम होनाप्रशिक्षण का अभावओलावृष्टि ओर खराब मौसम से फसल की पैदावार का कम होना आदि के बारे में वैज्ञानिकों ने बताया जिसके फल स्वरूप वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों की टीम ने उनसे निरंतर संपर्क रखते हुवे समस्याओं का निवारण किया इससे पूर्व किसान गोष्ठी में डॉ. सुनील ठाकुर राजीव खट्टर ने किसानों को कृषि व बागवानी क्षेत्र में सरकार द्वारा चली जा रही नवीनतम योजनाओं के बारे में बताया।

प्रदेश के कृषि विभागबागवानी विभाग इत्यादि ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम बेहद सफल रहा और किसानों ने इसका लाभ उठाया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास मंगल और डॉ. जगदेव शर्मा ने सफलतापूर्वक किया। इस मेले व गोष्ठी की सफलता में राजदीप, राकेश कंवरधर्मेन्द्र गुप्ता एवं डॉ. पिनबीयनलंग का विशेष सहयोग रहा।