उपायुक्त किन्नौर ने पोषण अभियान को जिला मुख्यालय रिकांग पिओ से हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया

हिम न्यूज़ रिकांगपिओ। 17 सितंबर से 16 अक्तूबर, 2025 तक जनजातीय जिला किन्नौर में मनाए जाने वाले पोषण अभियान को आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा द्वारा रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके अलावा 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ किया गया।  उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण करना है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर, रैलियाँ तथा पोषण परामर्श कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए संतुलित आहार, स्थानीय पोषक आहार के उपयोग और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का लक्ष्य रखा गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर गर्भवती माताओं और छोटे बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि “संतुलित आहार और स्वच्छ जीवनशैली ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। देश व प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर  के प्रत्येक बच्चे और माँ को पर्याप्त पोषण उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पोषण माह केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह जनभागीदारी से जुड़ा आंदोलन है, जिसमें हर नागरिक की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।”

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही कुपोषण की समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे पोषण माह को जन आंदोलन के रूप में अपनाएँ और अपने परिवार एवं समाज को स्वस्थ बनाने में योगदान दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी किन्नौर जय कुमार गुप्ता ने जिला में पोषण अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिला की महिलाओं को स्वस्थ खान-पान को जीवन में अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा, पोषण भी पढ़ाई भी के तहत प्रारंभिक बाल्यकाल अवस्था व शिक्षा बारे, शिशु एवं छोटे बच्चों को आहार जैसे विषयों पर जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान रामलीला मैदान से फॉरेस्ट रेस्ट हाउस रिकांग पिओ तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारों से रैली भी निकली गई।  इसके अलावा पोषण पर विशेष जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया और महिलाओं व अन्य को पोषण की बारीकियों से अवगत करवाया गया।
उपायुक्त किन्नौर ने इस अवसर पर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के परिसर में एक बूटा बेटी के नाम और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक पोषण अभियान मोहिल मेहता, प्रधान ग्राम पंचायत दूनी दीवान सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत कोठी ओम प्रकाश, प्रधान ग्राम पंचायत शुदारंग दलीप कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत पांगी कलजंग मणि, प्रधान ग्राम पंचायत युवारंगी गंगा भगती सहित वन विभाग के कर्मचारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।