उपायुक्त ने किया संयुक्त कार्यालय परिसर का निरीक्षण

हिम न्यूज़ कुल्लू। उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने सोमवार को कुल्लू स्थित संयुक्त कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं और आम जनता को मिलने वाली सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर के बहार लोन एरिया में नए शौचालयों का निर्माण कार्य के लिए प्राकलन तैयार करने  के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एक समुचित और स्वच्छ शौचालय की सुविधा कार्यालय में आने वाले नागरिकों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है। उपायुक्त ने संयुक्त कार्यालय भवन के प्रवेश द्वार कि रंगाई-पुताई और टाइल का कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और रखरखाव पर विशेष बल दिया और यहाँ स्थापित शौचालयों कि भी मुरमत के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर में पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जाए। इसके अलावा परिसर में डस्टबिन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा गया।

उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार आम जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और प्रशासनिक कार्यालयों की स्थिति में सुधार सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और तय समय-सीमा में कार्यों को पूरा किया जाए।