Breaking
स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत में अब 100 से अधिक यूनिकॉर्न : कश्यप               मुख्यमंत्री ने शिमला में पर्यावरण मंत्रालय का एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का आग्रह किया                ऐक्टिव केस फाईडींग के लिए तेज करें प्रयास- आशुतोष गर्ग                वाणिज्यिक संस्थानों को बंद करने की समय सीमा में छूट               7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी श्रीखण्ड यात्रा               निर्धारित संख्या वाले डी-नोटिफाईड विद्यालयों की समीक्षा की जाएगी: रोहित ठाकुर               जंगल में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने तैयार किया फायर मैपिंग सिस्टमः मुख्यमंत्री               प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता : टंडन               राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ

उपायुक्त ने किया कुल्लू में 5 जी सेवाओं का शुभारंभ

हिम न्यूज़,शिमला-उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां कुल्लू में जियो की 5 जी   सेवाओं का किया शुभारंभ। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुल्लू जिला में 5 जी सेवाऐं आरंभ होने से न केवल उपभोक्ताओं व यहां आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को हाई स्पीड नेटवर्क  उपलब्ध होगा बल्कि और बेहतरीन नेटवर्क सेवाएं भी  उपलब्ध होगी ।

उन्होंने कहा कि  इस सेवा से आरंभ होने से एआई सेवाओं व आईओट्टी डिवाइस सम्बंधित सेवाएं लाभान्वित होगी जिनके लिए 5G एक महत्वपूर्ण  घटक है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के आरम्भ होने से आम आदमी सहित , स्वास्थ्य,कृषि, पर्यटन, ईं गवर्नेन्स, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आई टी व अन्य अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे  उद्यमियों को भी लाभ मिलेगा।  इससे न केवल प्रदेश सहित जिले में रोजगार के   संसाधन  व अवसर बढेगे । बल्कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में भी इस सेवा के आरंभ होने से लाभ मिलेगा।  इससे लोगों को अपनी सृजनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित प्रदर्शित करने के लिए भी एक मंच उपलब्ध होगा। इस अवसर पर कुल्लू स्थित जिओ प्रबंधन के अधिकारी व अन्य उपस्थित है।