हिम न्यूज़ बैजनाथ :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दियोल में 70 लाख की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया।
दियोल में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि लोगों को सुगम एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के दुर्गम, दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घरद्वार तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुगम बनाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में ‘आदर्श स्वास्थ्य संस्थान’ बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा इन संस्थानों में 134 तरह की लेबोरेटरी जांच सुविधाएं, स्पेशलिस्ट डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के अतिरिक्त एमआरआई, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के चिकित्सक संस्थानों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत प्रदेश सरकार ने अनाथ, निराश्रित और दिव्यांग बच्चों को उचित देखभाल, सुरक्षा, विकास और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। प्रदेश सरकार ही माता और पिता हैं। राज्य सरकार इन बच्चों को अभिभावक के रूप में पालने-पोसने, समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर सीएमओ कांगड़ा सुशील कुमार शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंदर कटोच, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवंउपप्रधान कंदराल रविंद्र राव, प्रधान दियोल देव राज , प्रधान फटाहर जगत राम, जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर,महिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद , डाक्टर राजकुमार, अरविंद कटोच, नरेश कटोच , कैप्टन रणजीत कटोच , कुलतार कटोच, राजो देवी, डाक्टर जनोट ठाकुर,बूथ कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार, ब्रह्मानंद जी, धर्मचंद जोरिया , सुनील आनंद , मेहर सिंह ,प्यार चंद नरोत्तम चंद , उत्तम चन्द , अनिल कुमार , सुभाष चंद्र , कुलभूषण, फकीरचंद, नारायण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।