ज़रूरत के अनुसार डिनोटिफाई कार्यालयों पर किया जायेगा पुनर्विचार-मुकेश अग्निहोत्री

हिम न्यूज़ शिमला – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन केवल दिखावा हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि उन्होंने अंतिम समय में केवल घोषणाएं की हैं। भाजपा ने केवल कैबिनेट पर कैबिनेट बुला करके लोगों को बरगलाने का काम किया है और वास्तव में अधिकतर कार्यालय खुले ही नहीं हैं ।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश कि सरकार के पास जनता ने जनमत , जनादेश दिया है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेता कैबिनेट की चिंता ना करें। उन्होंने कहा की हमारे पास इच्छाशक्ति है और हम इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं।
अग्निहोत्री ने कहा की जो घोषणाएं बिना बजट के बिना प्रशासनिक अनुमति के हैं हम उन्हीं पर ही कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ ऐसे दफ्तर हैं जो खुले हैं और जिनमें स्टाफ है जिनकी प्रशासनिक व वित्तीय अनुमति है उन्हें जारी रखा  गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता की जरूरत के अनुसार जो कार्यालय डिनोटिफाई किए गए हैं उन पर पुनर्विचार किया जाएगा।
अग्निहोत्री ने कहा कि जहां मापदंड पूरे होंगे और जनहित में जरूरत होगी उनको खोलने का काम किया जाएगा। मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री क्यों भूल गए हैं ? भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वे बदले की भावना से काम करते रहे हैं और खुद सत्ता में आकर के पहले ही निर्णयों पर पुनर्विचार करते रहे हैं।
मुकेश ने कहा कि हम प्रशासनिक दृष्टि से और प्रदेश के हित में जनता के हित में निर्णय लेंगे और यह सरकार जनता की है, जनता के लिए है इसलिए भाजपा के नेताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में है और जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा करेंगे। उन्होंने ओपीएस को लेकर कहा कि हमारी मंशा बिल्कुल साफ है यह हम लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि 15 महिलाओं को देने की बात, 300 यूनिट बिजली के देने की बात हो , सब निर्णय पर काम किया जाएगा और एक लाख रोजगार भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में भाजपा के बड़े-बड़े नेता बयान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें अपना कार्यकाल याद कर लेना चाहिए कि कैसे पेपर होने के बाद युवाओं के साथ धोखा हुआ है और कई बार हुआ है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा, यह साफ स्पष्ट नीति है ।
राहुल गांधी से डरी भाजपा
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व व  केंद्र सरकार डर गई है।रा हुल गांधी पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं, उसके लिए सभी कांग्रेसी उनके साथ खड़े हैं।  राहुल गांधी भारत जोड़ों के अपने अभियान में सफल हो रहे हैं और यह आगे बढ़ेगा कांग्रेस मजबूत होगी।