Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

फोटो न्यूज़ – जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष खूबे राम दुग्गल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से ओक ओवर में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।