हिम न्यूज़ हमीरपुर । टौणीदेवी-उहल-जंगलबैरी सडक़ की कटिंग के बाद डंप किए गए लगभग 24 हजार मीट्रिक टन लघु खनिज की खुली नीलामी सात मार्च को तीन बजे तहसीलदार टौणी देवी की अध्यक्षता में की जानी निश्चित की गई है।
खनि अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। चयनित उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। नीलामी की शर्तें मौके पर पढक़र सुनाई जायेगी और बोलीदाता को बोली से पूर्व पांच हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। बोलीदाता के पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।