डीसी ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया

हिम न्यूज़,हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं को जागरुक करने व उन्हें इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए वीरवार से विशेष अभियान आरंभ किया है। इसी अभियान के तहत मिनी सचिवालय हमीरपुर और एसडीएम कार्यालयों में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों की स्थापना की गई है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में चिन्हित स्थानों पर मोबाइल वैन के द्वारा मतदाताओं को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने वीरवार को मिनी सचिवालय हमीरपुर में रिबन काटकर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया तथा इस कार्य हेतु प्रयुक्त की जाने वाली मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं को जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपेक्षित सभी प्रयासों को पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी मनेश यादव, एसडीएम मनीष कुमार सोनी, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन, अधीक्षक कमलदीप और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।