जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

 हिम न्यूज़, ऊना – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना कलां का दौरा कर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समारोह के लिए बनने वाले मंच के अलावा खराब मौसम की स्थिति में वैकल्पिक प्रबंध करने बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

राघव शर्मा ने बताया कि इस बार 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां के खेल मैदान में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा।

उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं व इसका आनंद उठाएं।

राघव शर्मा ने बताया कि इस बार जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आगाज़ प्रातः 11 बजे तिरंगा ध्वज फहराने के साथ होगा। इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर एमसी पार्क शहीद स्मारक ऊना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

और पढ़े: https://himnews.in/satti-inaugurated-the-under-14-zonal-level-tournament-in-nangara/

राघव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाली मार्च परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों के अलावा स्थानीय विद्यालयों के एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास, एकीकृत बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य व जल शक्ति विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी। समारोह को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय विद्यालयों तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग से जुडे़ कलाकारों द्वारा अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, डीएसपी कुलविंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशि पाल धीमान, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अश्विनी कुमार बंसल, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।