डीसी ने किया निर्वाचन अधिकारियों की कार्यशाला का शुभारंभ

हमीरपुर 24 मई। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जिला के अधिकारियों के लिए मंगलवार को यहां हमीर भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने किया।


आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी यानि एसडीएम, तहसीलदार, विधानसभा क्षेत्र स्तर के प्रशिक्षक, निर्वाचन कानूनगो, जिला एवं उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हंै।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम नादौन विजय धीमान, एसडीएम सुजानपुर हरीश गज्जू, एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा, तहसीलदार हमीरपुर डॉ. अशोक पठानिया, तहसीलदार भोरंज अनिल मनकोटिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, दीपक महाजन और कंप्यूटर प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं।