सीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने आदि हिमानी चामुंडा में लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

हिम न्यूज़ धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला धौलाधार परिसर-1 की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-1 के स्वयंसेवकों ने आदि हिमानी चामुण्डा में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कर स्वच्छता अभियान छेड़ा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक शर्मा के निर्देशन में लगाए गए इस शिविर में पचास एनएसएस स्वयंसेवकों ने मन्दिर के चारों ओर और मन्दिर मार्ग के आसपास फैले कचरे को एकत्रित कर ठिकाने लगाया।
स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के साथ हिमानी चामुण्डा मार्ग एवं मन्दिर के वातावरण को अपने भजनों से धार्मिकता से ओतप्रोत कर दिया। स्वयंसेवकों के जयकारों से मन्दिर परिसर का वातावरण गुञ्जायमान हो गया।

मन्दिर आए श्रद्धालुओं के सम्मुख मोहित शर्मा एवं सागर भाटिया ने अपने भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दीं । स्वयंसेवकों ने आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को मन्दिर परिसर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया । उस क्षेत्र के निवासियों एवं अन्य श्रद्धालुओं ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला धौलाधार परिसर 1 की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 1 के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की । इस स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वयंसेवियों ने 80 किलो प्लास्टिक, बॉटल आदि कूड़े को एकत्रित कर निर्धारित कूड़ेदान तक पहुँचाया। केन्द्रीय विश्वविद्यालय से सम्बन्ध रखने वाले स्वयंसेवक नेहा, अखिल, तरुणेश, सिमरन, दिव्या, करीना, मन्जू, तन्जिन, रुमाली, संगम, ज्योति धीमान, निधि, सानिया, काजल, शिवानी, कनिका, ऋषिता, कोमलिका, अंकितस, प्रिया आदि ने इस दौरान राहगीरों को स्वच्छता का महत्व समझाया।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला धौलाधार परिसर 1 की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 1 द्वारा धर्मशाला के कई पर्यटक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों की स्वच्छता कार्य को किया गया है । इससे पूर्व ईकाई द्वारा त्रियुण्ड, नड्डी, माता चामुण्डा क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य किया गया है । आदि हिमानी चामुण्डा में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सुनील कुमार, एन एस एस समन्वयक डॉ. मलकीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला धौलाधार परिसर 1 की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 1 के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक शर्मा को इस स्वच्छता अभियान को आयोजित करने के लिए साधुवाद प्रदान किया ।

वहीं कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिये जाने जाते हैं, जो अन्य युवाओं के लिये प्रेरक पुञ्ज हैं । उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के निष्पादन हेतु एनएसएस ईकाई तत्पर रही है ।