Breaking
शिमला ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बनाई कार्यकारिणी, जुझारू युवाओं को मौका         भाजपा ने प्रदेश भर में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा : बिंदल         पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने की स्वीकृति         विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में शामिल हुए मुख्यमंत्री         मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारम्भ किया         राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दिया         रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ         अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्री         कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल         कांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानिया         सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री         ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी         ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहान         स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना         केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा         बलाना-गोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे 6 लाख 25 हज़ार         जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित         जल्दी पूरी होंगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं-डॉ बलवीर  सिंह ठाकुर         पहली बार होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा         धर्मपुर में विभिन्न विभागों की आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल:चंद्रशेखर

करसोग को स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों की सौगात

हिम न्यूज़ मंडीः- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज करसोग विधानसभा क्षेत्र में 1.88 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य संस्थानों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए । उन्होंने 1.45 करोड़ रुपये की लागत से माहुंनाग में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास, जेड में 21.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा मांहूनाग में ही 21.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन किया ।

इसके बाद डॉ. राजीव सैजल ने मूल माहूंनाग के समक्ष शीश नवाजा तथा पांच दिवसीय जिला स्तरीय मूल माहूंनाग मेला का विधिवत समापन किया ।

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आज हिमाचल विकास के सभी मानकों पर श्रेष्ठ बनकर उभरा है। सभी के सहयोग से हिमाचल विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है । प्रदेश के लोगों को घर द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध करवाई जा रही है । प्रदेश में शीघ्र ही डाक्टरों के 500 पद भरे जाएंगे । इसके अतिरिक्त 200 आयुर्वैदिक चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जायेगी ।

उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे पर्यटन विकास हेतु ऐडीबी की मदद से 2200 करोड़ रुपये की एक बडी परियोजना पर कार्य किया जा रहा है ।

डॉ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक साल से बढ़ा कर तीन साल कर दी गई है । शलाग व मैहरन में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सर्वे करवा कर इस मांग को पूरा किया जाएगा ।