रैली के माध्यम से एचआईवी/एड्स बारे किया जागरूक

हिम न्यूज़,मंडी-रेड रिबन क्लब राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर के विद्यार्थियों द्वारा बस अड्डा सुंदरनगर व बीबीएमबी कॉलोनी में एचआईवी/एड्स व नशे के निवारण के संबंध में फ्लैश मोब व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से लेकर बीबीएमबी कॉलोनी तक आयोजित की गई।

रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. मनजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में एचआईवी के प्रति फैली हुई भ्रांतियों को दूर करना व वर्तमान में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के संबंध में समाज को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। एचआईवी/एड्स और यौन रोगों पर खुलकर बातचीत व जांच अवश्य करवानी चाहिए तथा एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों से कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। हमें हिमाचल प्रदेश को एचआईवी मुक्त बनाने का प्रण लेना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की रेड रिबन इकाई के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुशील गौतम व कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनजीत कुमार उपस्थित रहे।