Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अश्वनी ठाकुर से मिला वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन शिमला की शिष्टाचार भेंट

हिम न्यूज़, शिमला –  वन  विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोशियन की शिमला की नव निर्वाचित इकाई  की कार्यकारिणी ने एसोसिशन के  प्रधान प्रकाश बादल की अध्यक्षता में  आज हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष  अश्वनी ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की |

इस अवसर पर अश्वनी ठाकुर ने नव निर्वाचित सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और सभी को बधाई दी | अश्वनी ठाकुर ने  इस अवसर पर एक अनौपचारिक संबोधन में कहा कि वो कर्मचारी हित के लिए कार्य करते हैं और कर्मचारी हित उनके लिए सर्वोपरि हैं |

अश्वनी ठाकुर ने इस अवसर पर वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वो वन विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर न केवल गौर कर्नेगे बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे |

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने अश्वनी ठाकुर को वन विभाग परिसर में कर्मचारियों की समस्याएँ सुनने के लिए  आने का निमंत्रण भी दिया |

वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के प्रधान प्रकाश वादल ने इस अवसर पर बताया कि वो शीघ्र ही अश्वनी ठाकुर को वन विभाग कर्मचारियों के बीच बुलाकर सम्मानित करंगे और उनका स्वागत भी किया जाएगा |