Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

मल्टी टास्क वर्करों की काउंसलिंग 16 जून से

हिम  न्यूज़, हमीरपुर 06 जून। प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भोरंज सुमन कुमारी ने बताया कि शिक्षा खंड भोरंज  में मल्टी टास्क भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथियां तय कर दी गई हैं।

16 जून को प्राथमिक पाठशाला तरकवाड़ी,भोरंज,भ्याड़,डुगरी मोड, बडिय़ाना, समीरपुर, मतलाना,कंजयान,ढो। 17 जून को  प्राथमिक पाठशाला भरेडी बाल, भरेडी कन्या, गरस्यान, जडोह,जोल, धमरोल,बडैहर। इसी प्रकार 18 जून को प्राथमिक पाठशाला यानवीं, अमरोह, कक्कड़, नगरोटा, लझियानी, मझौ, ठठवानी, खरवाड़ ,तथा 20 जून को प्राथमिक पाठशाला बडोह, धमरोला, कोट, महल, धनवीं, खुथडी,झरलोग, जाहू, जाहू खुर्द तथा 21 जून को प्राथमिक पाठशाला मुंडखर, समकरी, चाहब, झंडवीं, बेलग दा घाट, बाहनवीं,ककरोट, बजडोह, चम्बोह तथा 22 जून को प्राथमिक पाठशाला डाडू, मनोह, जमली प्लासी, जार बखोटा, बलोह।

माध्यमिक पाठशाला बलोखर, लझियानी, नगरोटा, डाडू, दाड़ीं, गरस्यान, जौह, करहा। इसी प्रकार 23 जून को माध्यमिक पाठशाला झरलोग, जमली प्लासी, भ्याड, दिम्मि, जडोह, लगमनवी, खतरवाड़, लल्यार, जोल, भकेड़ा, जख्योल,ढो में मल्टी टास्क वर्करों की काउंसलिग होगी।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी तय तिथि के अनुसार अपने मूल दस्तावेजों समेत सुबह 10 बजे खंड प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।