कांग्रेस चला रही झूठा प्रोपेगंडा : श्रीकांत 

हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा प्रदेश प्रभाती श्रीकांत शर्मा ने शिमला ग्रामीण के गांव जदेहणी बूथ न० 109 गुड़शाली में मंडल की बैठक में भाग लिया।  श्रीकांत शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी ने बिहार और उनकी टीम हिमाचल में एक झूठा प्रोपगेंडा अभियान चलाया था। राहुल गांधी बिहार की गली-गली घूमकर यह झूठे आरोप लगा रहे थे कि वोट चोरी हो रही है और उन्होंने एसआईआर का विरोध किया था। भाजपा ने तब भी कहा था कि राहुल गांधी एसआईआर का विरोध इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि वह घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। कल 8 तारीख को बिहार के निर्वाचन आयोग ने और वहां के आला अधिकारियों ने एक सूची सार्वजनिक की। इस सूची में करीब 38 जिलों के भीतर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, जमुई, गया, औरंगाबाद और अन्य जिलों के बारे में जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि जब से एसआईआर के बाद बिहार की फाइनल सूची सामने आई, उसके बाद अपील का मौका भी दिया गया था। यह सूची स्पष्ट करती है कि आरजेडी और कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता या बूथ स्तर के एजेंट ने बिहार में फाइनल इलेक्टोरल लिस्ट पर अपील दायर नहीं की। इसका मतलब यह हुआ कि राहुल गांधी के पूरे झूठे अभियान को बिहार में खुद आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने जीरो अपील करके स्पष्ट कर दिया कि पूरी एसआईआर की प्रक्रिया में उन्हें कोई विरोधाभास नहीं दिखा। उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि जो मुद्दा राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में बनाने की कोशिश की थी, वह जमीन पर कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है।

कार्यक्रम में सजय ठाकुर प्रदेश सचिव, केशव चौहान, प्रमोद ठाकुर, यशपाल ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, किरण बावा, सुमन गर्ग उपस्थित रहे।