कांग्रेस सरकार पूरी तरह से निकम्मी: हर्ष

शिमला, भाजपा के नेता एवं राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने गेयटी थियेटर में कुमारसैन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ भाजपा प्रवक्ता संदीपनी महाजन, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, धर्मपाल ठाकुर खांड, आकाश सैनी, जिला परिषद कैथल, नरेश दृष्टा उपस्थित रहें।

हर्ष महाजन ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के राज में विद्यार्थियों का भविष्य उनके खुद के हाथ में है, क्योंकि सुक्खू सरकार के दौर में उनके हाथ में कुछ नहीं है। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से निकम्मी सरकार सिद्ध हो गई है। हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में उनके नेताओं द्वारा दी गई सभी गारंटियों पर ताला लग चुका है। यह ताला गारंटियों से बड़ा है, इस सरकार ने प्रदेश में हो रहे सारे प्रगतशील कार्य पर ताला लगा दिया है।

महाजन ने कहा कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बढ़िया, तगड़ा और शक्तिशाली होगा जिसके नेतृत्व में भाजपा अगले विधानसभा चुनावों में 60 से अधिक सीटें जीतेगी।

 

हर्ष महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी गारंटियों को लेकर स्थिर नहीं उनकी भाषा लाहौल स्पीति में कुछ और होती है और जब वह शिमला में पहुंचते है तो यहां वाणी बदल जाती है। आईजीएमसी में आउटसोर्स पर तैनात 132 कर्मियों सेवाएं समाप्त हो गई है। पूरे प्रदेश में 5 लाख नौकरियां देने वाली सरकार आज एक लाख नौकरी छीनने वाली सरकार बन गई है, ना बिजली के 300 यूनिट फ्री मिलेंगे, ना किसानों को उनका हक मिलेंगे, ना महिलाओं को 1500 मिलेगे।

महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह पीक पर है और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की लड़ाई अब सड़कों पर पहुंच गई है, हर मंच पर और हर चौक पर कांग्रेस की लड़ाई जग जाहिर है।

महाजन ने यह भी कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।