मंडी में कांग्रेस कार्यक्रम बना अखाड़ा, नेतृत्व की मौजूदगी में नेताओं की बहस ने खोली पार्टी की पोल

हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने मंडी जिले में कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान हुई मंचीय बहस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय मंच तक पूरी तरह विभाजित हो चुकी है। कांग्रेस में अंतरकलह अब कोई नई बात नहीं रही, लेकिन अब यह सड़कों से निकलकर मंचों पर खुलेआम दिखाई देने लगी है, जो पार्टी की दयनीय स्थिति को दर्शाता है।

संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के बीच आपसी खींचतान और सार्वजनिक बयानबाजी सामने आई थी और अब मंडी में कांग्रेस के ही कार्यक्रम में दो पूर्व विधायकों का मंच पर आपस में उलझना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस में न नेतृत्व बचा है, न अनुशासन और न ही दिशा।

उन्होंने कहा कि मंडी शहर के ब्यास सदन में आयोजित कार्यक्रम, जहां नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर का पदभार ग्रहण समारोह हो रहा था, वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार की मौजूदगी में ही मंच पर अव्यवस्था और गहमागहमी देखने को मिली। सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल द्वारा पिछली जिला कार्यकारिणी को लेकर की गई टिप्पणी पर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी का मंच से ही पलटवार यह दर्शाता है कि कांग्रेस के भीतर असंतोष किस हद तक पहुंच चुका है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मंच से ही एक-दूसरे को नसीहतें देना, “सोच-समझकर बोलने” जैसी टिप्पणियां करना और फिर बीच-बचाव के लिए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का हस्तक्षेप करना, यह सब कांग्रेस की अंदरूनी कमजोरी और नेतृत्व विफलता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब मंच पर बैठे नेता ही आपस में सहमत नहीं हैं, तो कांग्रेस प्रदेश की जनता को क्या दिशा देगी?

संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि जिस कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने की बात होनी चाहिए थी, वहां कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में उलझे रहे। यह भी विडंबना है कि उसी मंच से कांग्रेस की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष द्वारा मंडी में पार्टी की स्थिति को “दयनीय” बताया गया, जो कांग्रेस के वास्तविक हालात को स्वयं स्वीकार करने जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज नेतृत्व संकट, आपसी गुटबाजी और अहंकार की राजनीति में इस कदर उलझ चुकी है कि उसे न संगठन की चिंता है और न ही प्रदेश की जनता की। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार और संगठन दोनों ही दिशाहीन नजर आ रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस के इस अंतर्कलह और अराजकता को भली-भांति देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।