हिम न्यूज़, नाहन – शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में 29 जून, 2022 को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक नाहन के बचत भवन में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक प्रातः 11 बजे से शुरु होगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना एकीकृत, वाटर प्रबन्धन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मिल स्कीम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, टेलीकाम, रेलवेज,
हाईवेज, वाटरशेड, माइन्स जैसे अवसंरचना सम्बन्धी कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, उद्यान विभाग की योजनायें, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया, पब्लिक इण्टरनेट एक्सेस परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, कृषि विभाग की योजनायें, वन विभाग की योजनायें, केन्द्र सरकार पोषित अन्य समस्त योजनायें आदि योजनाओं पर अधिकारियों से चल रहे कार्यों की प्रगति पर फीड बैक लिया जाएगा।