पंचायत निरीक्षण सहित रूटीन के कार्यों को गंभीरता से करें पूर्ण

हिम न्यूज़,कुल्लू-कुल्लू के बचत भवन में मंगलवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों, विभिन्न  लाइन विभागों के  अधिकारियों तथा तकनीकी सहायकों की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने की। इस दौरान विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने एसडीआरएफ/एनडीआरएफ के कार्यों की प्राथमिकता को पुनर्निर्धारित करके शीघ्र स्वीकृति के  लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा सभी बीडीओ/ जेई तथा तकनीकी सहायकों को कोई भी एस्टीमेट बनाने से पहले साइट का निरीक्षण करने तथा सभी लम्बित कार्यों को आगामी पंचायत चुनावों से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने आदर्श ग्राम योजना में पूर्ण कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रेषित करने को कहा तथा गतिमान कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

उपायुक्त ने कहा कि पंचायत घरों के निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, एनआरएलएम के अतर्गत स्वयं सहायता समूह के लोन की बैंक लिंकेज की प्रगति को बढ़ाना, हिम ईरा कैंटीन के निर्माण, संवाद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से कार्यों को पूरा  करने में द्रुत गति से आगे बढ़ें। सभी खंड विकास अधिकारियों को लोगों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेल मैदान के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए एक बेहतरीन खेल मैदान बनाने की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।उन्होंने नई पंचायत घर के निर्माण के कार्यों को 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत विकास कार्यों को द्रुत गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अभी तक 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 62% का व्यय का लक्ष्य जिला में पूर्ण हुआ है जिसको शत प्रतिशत करने की आवश्यकता है।

उन्होंने ई – परिवार सत्यापन तथा मवेशियों के सत्यापन की प्रक्रिया को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने पंचायत के निर्वाचित  प्रतिनिधियों पर चल रही जांच तथा  रिकवरी की प्रक्रिया को भी तेजी से पूर्ण करके संपन्न करने की निर्देश दिए।बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दया राम ने किया। बैठक में  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, जिला राजस्व अधिकारी डॉ गणेश भी उपस्थित रहे।