उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर 600 करोड़ से भी अधिक की धनराशि व्यय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में बगौड़ा में उनकी विधायक निधि से ही लगभग 40 लाख रुपए के 38 विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिनमें कुछ निर्माण कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों को चरणबाद तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुसमल बहाव सिंचाई योजना के सुधार और कायाकल्प के लिए नाबार्ड से 5 करोड़ पर की धनराशि भी स्वीकृत की गई है। उन्होंने ठंडा बाबा मंदिर परिसर में फर्श और रेलिंग लगाने के लिए 3 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इसी पंचायत के वार्ड नंबर 5 में 3 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपए की लागत से ठंडा बाबा मंदिर परिसर के शेड का निर्माण किया गया है जिससे यहां पर लोगों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पालमपुर भानू प्रताप सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अभय कोहली, प्रधान ग्राम पंचायत बगौड़ा सुभाष चंद, विनेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।