Breaking
गोंदपुर बुल्ला और भडियारां में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूक         उपायुक्त का 'नशा मुक्त ऊना' बनाने के लिए सभी के समन्वित प्रयासों पर बल         सुखराम चौधरी का संजय अवस्थी पर पलटवार         मेमोरियल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन         आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों को प्राप्त होगी डाक मतपत्र सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी         उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज भुंतर मणिकरण सड़क का निरीक्षण किया         वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग दुखी : कश्यप         विद्युत आपूर्ति बाधित         कांग्रेस पार्टी 50 वर्षों के शासन में भी नहीं कर पाई : बिंदल          आपदा में कहां गुम थे भाजपा नेता : कांग्रेस           भाजपा नेता यह भूल गए उनके कार्यकाल में प्रदेश में अव्यवस्था का आलम रहा         लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन         लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियों और परिवारवादी शक्तियों के बीच : बिंदल         एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा         एग्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर एक जून तक प्रतिबंध: अमरजीत सिंह         एसडीएम अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की ने लगाया मतदाता जागरूकता शिविर         मतदाता सूची में नाम ढूंढना और नाम दर्ज करवाना हुआ आसान : डीसी         तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि         कांग्रेस पार्टी विकास, पर्यटन, गरीब, महिला, युवा, किसान, बागवान विरोधी : बिंदल         प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान  

इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर

हिम न्यूज़, करसोग : करसोग में एक से 7 अप्रैल, 2023 तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले की तैयारियों के संबंध में उपमंडलाधिकारी ना. करसोग ओम कांत ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेला कमेटी के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।
इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी ने मेले की तैयारियों के संबंध में गठित विभिन्न उप समितियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि इस जिला स्तरीय इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास और हर व्यक्ति का सहयोग आवशयक है। उन्होंने कहा कि मेला समिति और सभी उप-समितियां आपसी तालमेल से कार्य कर एक दूसरे का सहयोग करे।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नलवाड़ मेले को पुस्तक, विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग थीम पर मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत युवाआंे के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ युवाओं के लिए पुस्तक मेले का भी आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिदिन आधार पर उठाया जाएगा कूड़ा कचरा
मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने पर बल देते हुए उपमंडलाधिकारी ने स्वच्छता उप-समिति को निर्देश दिए कि मेला मैदान में प्रतिदिन के आधार पर कूड़ा कचरा उठाने की प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि साफ-सफाई बनी रहे और लोग स्वच्छ वातावरण में मेले का आनंद ले सके। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवियों की भी स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं ली जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बेहतर सेवाएं देने वाले एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवियों को प्रदेश से बाहर भ्रमण का मौका भी दिया जाएगा ताकि उनकी प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके।
सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाने के निर्देश
उपमंडलाधिकारी ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आने-जाने वाले व्यक्ति को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि मेला स्थल के आस-पास वाहनों की पार्किग के लिए स्थल चिन्हित किए जाए ताकि मेले में आने वाले लोगों को अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने और मेला मैदान में प्रभावी पुलिस सहायता कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर लोगों को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
स्टार गायक घोषित
बैठक में मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में गठित सांस्कृतिक उप-समिति के कार्य की भी समीक्षा की गई। बैठक में सांस्कृतिक उप-समिति की ओर से स्टारनाईट्स के लिए चयनित स्टार गायकों को भी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान स्टार गायक के रूप में तांतरा ब्वायज, कुमार साहिल, एसी भारद्वाज और विक्की चैहान लोगों का मनोरंजन करेंगे।
उन्होंने विभिन्न समितियों को निर्देश दिए कि मेले की तैयारियों से संबंधित सभी कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाए ताकि मेले को आकर्षक और भव्य रूप से मनाया जा सके।
बैठक में सहायक आयुक्त विकास एवं मेला अधिकारी करसोेग अमित कल्थाईक, तहसीलदार कैलाश कौंडल, नायब तहसीलदार शांता कुमारी शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।