हिम न्यूज़, ऊना : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज अंदरौली में 9.50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ग्रामीण सेनेटरी मार्ट तथा एथनो बोटैनिकल पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ऊना तथा केटीडीएम के अध्यक्ष राघव शर्मा भी उनके साथ रहे और उन्हें निर्माण कार्य की जानकारी दी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस बड़ी परियोजना का लोकार्पण करने के लिए कुटलैहड़ आएंगे। उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं का भी शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर टूरिज्म इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों के नुमाइंदों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कहा कि यह परियोजना कुटलैहड़ में पर्यटन के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी तथा यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ौतरी होगी। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी। कंवर ने कहा कि इस प्रस्तावित पार्क में गिफ्ट शॉप, सेल सेंटर, बीओ क्वार्टर, टिकट सेंटर, स्वच्छता कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस, वॉटर एटीएम, शौचालयों व बड़ी पार्किंग का आधुनिक निर्माण किया जाएगा तथा पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में यह एक बड़ी परियोजना है।
सोहारी में ईको पार्क के लिए 3.50 करोड़ की डीपीआर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सोहारी में भी ग्रामीण इको टूरिज्म पार्क के लिए 3.50 करोड़ रुपए की डीपीआर बनकर तैयार है। इस पार्क में पर्यटकों के लिए गिफ्ट शॉप, कैफे, टॉयलेट तथा पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस असवर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, उपायुक्त राघव शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, डीएफओ मृत्युंजय माधव, तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।