Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने दिवंगत राकेश बबली को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

हिम न्यूज़, शिमला-  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज खलीनी में आयोजित शोकसभा में दिवंगत राकेश बबली को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राकेश बबली के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

स्वर्गीय राकेश बबली हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने तथा प्रदेश के विकास में राकेश बबली के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राकेश बबली ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में अनेक पहल कर कामगारों के कल्याण के लिए बहुआयामी कार्यक्रम आरम्भ किए।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज ने राकेश बबली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न स्मृतियों को साझा किया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, भाजपा मण्डलाध्यक्ष राकेश शारदा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा संजीव देस्टा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सहायक नियंत्रक भारत भूषण व बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी, भाजपा के संगठन पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।