वार्ड नंबर 7 में चलाया गया सफाई अभियान

हिम न्यूज़, करसोग :स्वच्छ भारत मिशन के ‘स्वच्छता ही सेवा 2024 ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत करसोग के वार्ड नंबर 7 में और तहसील कार्यालय परिसर के समीप सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में तहसीलदार करसोग वरुण गुलाठी ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर करसोग में सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

नगर पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत करसोग में कार्यकम का शुभारंभ 17 सितंबर से किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत करसोग के सफाई मित्रों द्वारा डोर टू डोर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक बेस्ड सूखे कचरे को एकत्रित कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

नगर पंचायत सचिव ने कहा कि यह सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जल स्त्रोतों, बावड़ियों आदि की सफाई, सार्वजनिक स्थानों, सड़क़ों, पहाड़ी ढलानों से प्लास्टिक का संग्रहण करने के साथ ही स्थानीय लोगों को कचरे के सही भंडारण बारे में भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कचरे को इधर उधर न फेंक कर करसोग को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत करसोग नितेश वर्मा सहित नगर पंचायत के वार्ड मेंबर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।