हिम न्यूज़, हमीरपुर 28 मई। नगर परिषद हमीरपुर की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के तहत इन सूचियों में नए मतदाताओं के नाम शामिल करने हेतु दावे या अपात्र लोगों के नाम हटाने के संबंध में आक्षेप 4 जून से 13 जून तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
एसडीएम एवं नगर परिषद हमीरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि परिषद की मतदाता सूचियों के प्रारूप में आवश्यक संशोधन हेतु दावे या आक्षेप प्राप्त करने तथा इनके निपटारे हेतु तहसीलदार डॉ. अशोक पठानिया को संशोधन प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम ने बताया कि निर्धारित अवधि में प्राप्त दावे या आक्षेपों का निपटारा दस दिन के भीतर किया जाएगा।